spot_img
HomeBreakingहोगा हर घर नल,मिलेगा शुद्ध जल,जल जीवन मिशन योजना से बदलेगा कल

होगा हर घर नल,मिलेगा शुद्ध जल,जल जीवन मिशन योजना से बदलेगा कल

बालोद। जल है तो जीवन है। जल है तो कल है। यह संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना पहले हुआ करती थी। लेकिन यह तो बस एक ऐसा संदेश है जो हमें जल संरक्षण का महत्व बताने के दरम्यान इस्तेमाल में लाया जाता है। धरातल पर जल की उपलब्धता वर्तमान में और हमारे आने वाले कल के लिए कितना है और इस दिशा में हम क्या प्रयास कर रहे हैं ? शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं ? कुछ ऐसा सवाल शायद ही किसी के मन में आता होगा।

बहरहाल शुद्ध पेयजल सभी नागरिकों की नितांत आवश्यकताओं में से एक है और इसे उपलब्ध कराना सबसे बड़ी प्राथमिकता भी है। वैसे तो छत्तीसगढ़ की सरकार पूरे प्रदेश के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने नल कनेक्शन की दिशा में कार्य कर रही है, मगर बालोद जिला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरछेड़ी में हजारों से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत में नल जल आवर्धन मिशन योजना के माध्यम से हर घर में निजी नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने समय का लक्ष्य लेकर चल रही है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही छत्तीसगढ़ की सरकार की कई बड़ी परियोजनाएं इस साल के अंत तक और आगामी वर्ष तक पूरी होने की संभावना है।

जल जीवन मिशन योजना सिर्फ सरकार के लिए ही एक बड़ी योजना नही है। यह एक ऐसी योजना भी है जिसमें ‘जल है तो कल है‘ का एक बेहतर भविष्य जुड़ा है। धरातल पर इस योजना का बेहतर क्रियान्वयन लोगों के घरों में नल कनेक्शन के जरिये शुद्ध पेयजल मुहैया कराने में जल्द ही मददगार साबित होगी। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य समस्त आवासों में निजी नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।

उच्च और निम्न स्तरीय पानी टंकी का कार्य प्रगति पर

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत लक्ष्य अनुसार ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी में डबल पानी टंकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है जलशोधन सयंत्र में से उच्च स्तरीय पानी टंकी का निर्माण कार्य पुर्ण हों गए है निचला पानी टंकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। ज्ञात हों की ग्राम पीपरछेड़ी क्षेत्रांतर्गत में भूजल – स्तर निचला क्षेत्र चले जाने के चलते पेयजल के लिए नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियो की वर्तमान परिस्थितियों से सारगर्भित होकर विधायिका अनिला भेंडिया के नेतृत्व में भेंडिया नवागांव में बोर पंपवेल का खनन करवाया गया और उसी बोर पम्प वेल के माध्यम से ग्राम पिपरछेडी में पाइप लाइनविस्तार का कार्य सम्पूर्ण कर लिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार निर्माणाधीन डबल पानी टंकी 40/40 के एल से नागरिकों की घरों में शुद्ध पेयजल का सप्लाई जून माह के अंतर्गत उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

जल जीवन मिशन योजना से सैकड़ो घरों में मिलेगा नल कनेक्शन

पीपरछेड़ी में जल मिशन योजना के तहत हर घर मुफ्त नल कनेक्शन प्रदाय की जा रही, जलप्रदाय परियोजना का कार्य प्रगति अन्तिम चरण पर चल है। पाइप लाइन विस्तार का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस सत्र जून माह के अंत तक सैकड़ों घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img