रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को हिरासत में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें :-विपक्ष के BJP की वॉशिंग मशीन वाले दावे पर बोले अजित पवार-क्यूंकि मैं अभी उनके साथ नहीं हूँ
मिली जानकरी के अनुसार, आबकारी घोटाला मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा और यश टुटेजा अपना बयान दर्ज करवाने एसीबी/ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे थे. इसी दौरान ईडी की टीम अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को एसीबी/ईओडब्ल्यू ऑफिस से अपनी कार में साथ लेकर रवाना हो गई है.
इसे भी पढ़ें :-मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा : छिंदवाड़ा से लौट रही पुलिसकर्मियों से भरी बस पलटी, 21 घायल
बता दें कि आबकारी मामले में हुई नई एफआईआर में अनिल टुटेजा और यश टुटेजा के नाम भी शामिल हैं. ईडी ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.