spot_img
HomeBreakingप्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ.एम.एस. स्वामीनाथन का निधन, CM बघेल ने गहरा दुःख...

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ.एम.एस. स्वामीनाथन का निधन, CM बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर, 28 सितंबर 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और हरितक्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने डॉ. स्वामीनाथन के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि डॉ. स्वामीनाथन ने देश में हरितक्रांति लाकर कृषि की तस्वीर बदल दी। कृषि के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और अनेक उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें पदमऔर पदमविभूषण सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित गया था।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: उद्यानिकी विभाग फिंगेश्वर के द्वारा पोषण बाड़ी योजना अंतर्गत लगभग 100 हितग्राहियो को सब्जी बाड़ी व वर्मी कम्पोस्ट खाद वितरण किया

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने गेंहू और चावल की ऐसी किस्में विकसित की थी, जिससे फसल की पैदावार बढ़ी।

डॉ. स्वामीनाथन हमेशा किसानों को उपज का सही दाम दिलाने के लिए उचित समर्थन मूल्य के पैरोकार रहें। डॉ. स्वामीनाथन के विजन के अनुरूप छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए फसल की उचित कीमत दिलाने की व्यवस्था की गई।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img