FIFA World Cup : फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल कतर में होने वाला है. जिसके लिए तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं. इस टूर्नामेंट में 32 टीमें शामिल होंगी. BCCI ने IPL के दौरान सट्टेबाजी और अन्य भ्रष्ट गतिविधियों के लिए अपनाया यह तरीकाइसके लिए 27 देशों ने अपना स्थान अब तक पक्का कर लिया है. फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले इसके लिए ड्रॉ जारी होगा. जिससे पता चल पाएगा कि कौन-से ग्रुप में कौन-सी टीमें हैं. किसका मुकाबला किससे हो सकता है और प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टरफाइनल में कौन-सी टीमें आमने-सामने हो सकती हैं.
FIFA World Cup : फुटबॉल हिस्ट्री भी छोटी
एक बेहद छोटा लेकिन समृद्ध देश, जिसकी फुटबॉल हिस्ट्री भी छोटी है और वर्ल्ड कप के लिए कभी भी क्वॉलिफ़ाई करने का कोई रिकॉर्ड नहीं है. ऐसे देश ने जब अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों को पीछे छोड़कर मेजबानी हासिल की तो ये कई लोगों के लिए एक झटके जैसा भी था. फाइनल के लिए क़तर में 7 स्टेडियम, एक नया एयरपोर्ट, नई मेट्रो और सड़कें बनाई जा रही हैं. जिस स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा, उसी में 9 दूसरे मैच भी होंगे और ये नए शहर का केंद्रबिंदु है.
FIFA World Cup : अधिकारियों को रिश्वत दिया
ऐसे आरोप भी लगे कि क़तर ने इसके लिए फीफा के अधिकारियों को रिश्वत दिया था. हालांकि, बाद में फीफा ने इन आरोपों की स्वतंत्र जांच कराई थी लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला. कतर ने इन आरोपों से इनकार किया था कि उसने प्रतिनिधियों के वोट खरीदे, लेकिन फ्रांसीसी अधिकारियों की तरफ से शुरू हुई जांच अब भी जारी है और साल 2020 में अमेरिका ने फीफा के तीन अधिकारियों पर पेमेंट हासिल करने का आरोप लगाया था.