गुजरात : फिल्म निर्माता अविनाश दास (Avinash Das) को अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच (डीसीबी) की एक टीम ने मुंबई आवास के बाहर मंगलवार को हिरासत में लिया. अविनाश दास के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था. अश्विनी चौधरी ने इस मामले के बारे में बात करते हुए ट्वीट किया, ‘गुजरात पुलिस की अपराध शाखा ने आज सुबह निर्देशक मित्र अविनाश दास को गिरफ्तार किया. उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.’
यह भी पढ़ें :-Delhi : 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके..कई लोग फसे
दरअसल मिली जानकरी के अनुसार गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने से संबंधित एक मामले में फिल्मकार अविनाश दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा कि दास को आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद लाया जा रहा है. अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त डी पी चूडास्मा ने कहा, ‘‘हमने दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया. हमारी टीम उन्हें आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अहमदाबाद ला रही है.” उनपर राष्ट्र ध्वज के अपमान का भी आरोप है.
यह भी पढ़ें :-Nupur Sharma की हत्या करना चाहता था पाकिस्तानी घुसपैठिया, राजस्थान से गिरफ्तार
अविनाश दास के खिलाफ 13 मई को अहमदाबाद डीसीबी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की थी. उनपर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने एक महिला की मॉर्फ्ड तस्वीर साझा की थी. अविनाश दास पर भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (जालसाजी), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.