नई दिल्ली : मस्कट से कोचीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 में मस्कट एयरपोर्ट पर टेक ऑफ से आग लग गई। दरअसल, फ्लाइट उड़ान भरने ही वाली थी कि उसके अंदर धुंआ दिखने लगा। जांच में पता चला कि इंजन में आग लगी है। फ्लाइट में सवार सभी 141 यात्री और चालक दल के 6 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।टला बड़ा हादसा : एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, प्लेन में धुंआ भरा, रद्द करनी पड़ी उड़ान
यह भी पढ़ें :-गृह विभाग की सीसीटीएनएस की अपेक्स कमेटी की बैठक सम्पन्न
फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 147 लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना पर डीजीसीए ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। यात्रियों को भारत लाने के लिए दूसरी फ्लाइट्स का इंतजाम किया गया है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की कम कीमत वाली सहायक एयरलाइन है। जो हफ्ते में करीब 1000 फ्लाइट का संचालन करती है।