Salman Khan के घर पर गोलीबारी से मचा हड़कंप : CM एकनाथ शिंदे ने अभिनेता से फोन पर की बात

0
272
Firing at Salman Khan's house created panic: CM Eknath Shinde spoke to the actor on phone

मुबई : बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान के घर के बाहर की गई गोलीबारी के बाद, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा रविवार सुबह अभिनेता के बांद्रा पश्चिम स्थित घर पर जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इस घटना को मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहने दो अज्ञात व्यक्तियों ने अंजाम दिया. वे तेजी से आए और गैलेक्सी अपार्टमेंट की दिशा में कम से कम चार गोलियां चलाईं.

इसे भी पढ़ें :-Lok sabha election 2024 : BJP का Manifesto जारी….75 साल से ज्यादा उम्र का हर व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना में आएगा- पीएम मोदी

गौरतलब है कि कई सालों से, सलमान खान और उनके परिवार को बिश्नोई गिरोह जैसे पंजाब स्थित कुछ माफिया समूहों से मौत की धमकियां मिल रही हैं. उन्हें और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकियां दी गई हैं. यह पता नहीं चला है कि गोलीबारी के समय सलमान खान घर पर थे या नहीं. गोलीबारी की घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की और उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें आस्वस्त किया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने पर, बांद्रा पुलिस की एक टीम खान के घर पहुंची और जांच शुरू की, और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा भी कड़ी कर दी. पुलिस शूटरों का पता लगाने के लिए इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. बैलिस्टिक विशेषज्ञों के साथ अपराध शाखा और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और इमारत के प्रवेश द्वार पर एक गोली का निशान पाया. 58 वर्षीय सलमान खान संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं. इसमें उनके माता-पिता, भाई और उनके रिश्तेदार शामिल हैं. वे उपनगरीय उत्तर-पश्चिम मुंबई के सुरम्य बांद्रा समुद्र तट क्षेत्र में ऐतिहासिक गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं.

इसे भी पढ़ें :-बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग…लॉरेंस बिश्ननोई के भाई ने ली जिम्मेदारी, बोला- ‘ये सिर्फ ट्रेलर था…

बता दें….राजस्थान में 1998 में काले हिरण के शिकार की घटना के बाद कई सालों से सलीम खान और सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. 2022 में, अपने घर के पास सुबह की सैर के दौरान, सलीम खान को एक नोट मिला, इसमें लिखा था, “सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्दी आपका मूसे वाला जैसा हाल होगा.” गौरतलब है कि पंजाबी रैपर, सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सलमान खान को मिली धमकियों के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया है. उन्हें बंदूक के लाइसेंस के लिए परमिट जारी किया है. पिछले साल अभिनेता ने अतिरिक्त सुरक्षा के रूप में एक नई बुलेट-प्रूफ एसयूवी खरीदी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here