थाईलैंड : थाईलैंड का पूर्वोत्तर प्रांत गुरुवार को गोलियों की आवाज से गूंज उठा. यहां एक सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 34 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. मीडिया को पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं.
Ind vs SA 1st ODI: लखनऊ में फिर बारिश शुरू, टॉस में होगी देरी
पुलिस उप प्रवक्ता आर्कोन क्रेटोंग ने विदेशी मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘कम से कम 34 लोग मारे गए हैं, लेकिन विवरण अभी भी आ रहे हैं.’
बता दें कि घटना के शुरुआती समय में 20 लोगों के मौत की पुष्टि हुई थी, जो कि अब बढ़कर 34 हो गयी है. ऐसे में गंभीर रूप से घायल लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. बताया रहा है कि थाईलैंड में 34 लोगों को मारने के बाद शख्स ने खुद को भी गोली मार ली है.