Football Champions: बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव का सपना तोड़ा

Must Read

लंदन: चैम्पियंस लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव का सपना बेंफिका ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में उसे 3 . 0 से हराकर तोड़ दिया। बेंफिका के लिये निकोलस ओटामेंडी, रफा सिल्वा और डेविड नेरेस ने गोल दागे ।

यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण डायनामो साल भर घरेलू फुटबॉल भी नहीं खेल सकी थी । बिना किसी तैयारी के चैम्पियंस लीग में उतरने पर वह अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई ।

इस बीच यूक्रेन फुटबॉल लीग का नया सत्र मंगलवार को शुरू हुआ और शखतार दोनेत्सक तथा मेटलिस्ट 1925 के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर रहा । यह मैच युद्ध के कारण दर्शकों के बिना खेला गया ।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles