Football: विश्व कप अभ्यास मैच में कतर और उरूग्वे से खेलेगा

0
313
Football: विश्व कप अभ्यास मैच में कतर और उरूग्वे से खेलेगा

टोरंटो: कनाडा की फुटबॉल टीम 1986 के बाद अपने पहले विश्व कप की तैयारी मेजबान कतर और उरूग्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलकर करेगी। विश्व रैंंिकग में 43वें स्थान पर काबिज कनाडा ने बुधवार को कहा कि वह 49वें नंबर की कतर टीम के खिलाफ 23 सितंबर को और 13वीं रैंंिकग वाली उरूग्वे से 27 सितंबर को वियना में मैच खेलेगी ।

कनाडा को विश्व कप ग्रुप एफ में 23 नवंबर को पहला मैच दूसरी रैंंिकग वाली बेल्जियम से खेलना है । इसके चार दिन बाद क्रोएशिया से और एक दिसंबर को मोरक्को से खेलना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here