ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा/ संवाददाता देवकृष्ण पांडे
बसंतपुर वाड्रफनगर : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा बसंतपुर प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतपुर निवासी देवचंद गौड़ बारात देखने वसूला पाठ पार्ट 20 2 2022 को रात में गया था पर देवचंद के साथ कुछ लड़कों के द्वारा मारपीट किया गया तथा उक्त रात्रि से देवचंद गायब होना बताया गया था जिसकी खोजबीन कर हारे थके परिजनों के द्वारा 22 2 2022 को मौखिक रिपोर्ट बसंतपुर थाने में दर्ज कराई गई थी
बसंतपुर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही थी बसंतपुर टीआई राजकुमार लहरें द्वारा कड़ाई से जांच पड़ताल करने के दौरान दो मार्च 2022 को देवचंद की डेड बॉडी घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर एक अनुपयोगी कुआं से प्राप्त कर पीएम करा कर तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पश्चात शौ को परिजनों को सौंप दिया गया तथा घटना की सूक्ष्मता से जांच पड़ताल की जा रही है
पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी वहीं पीड़ित परिवार से मिलकर पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधा ते हुए पीड़ित परिजनों के सामने बलरामपुर पुलिस मुखिया व बसंतपुर टीआई राजकुमार लहरें को मामले का निष्पक्ष जांच करउचित कार्यवाही करने के लिए आदेशित किए तथा सभी एंगल से जांच करते हुए
अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने व एक भी अपराधी ना छूटे अपराधियों को उनके किए का सजा मिले वह पीड़ित परिवार से मिल संवेदनशीलता का मिसाल कायम किया आदरणीय रामसेवक पैकरा के बातों से उपस्थित सभी जनता उन्हें पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा जी का हृदय से आभार व्यक्त किया