BIG NEWS: फ्रांस के कप्तान हुजो लोरिस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा

0
250

पेरिस: विश्व कप विजेता रहे फ्रांस के कप्तान हुजो लोरिस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया। फ्रांस के लिये 145 मैच खेल चुके लोरिस 2018 विश्व कप विजेता कप्तान थे और पिछले महीने कतर में फाइनल में अर्जेंटीना से हारने वाली टीम की कप्तानी भी उन्होंने की ।

36 वर्ष के गोलकीपर ने ल एकिप अखबार से कहा कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग में टोटेनहम क्लब के लिये खेलने पर फोकस रखेंगे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं लगातार अच्छा खेलना चाहता हूं । इस फैसले से क्लब के लिये बेहतर खेल सकूंगा । अगले चार पांच महीने टोटेनहम के साथ उम्दा खेलकर मैं प्रीमियर लीग शीर्ष चार में रहना चाहता हूं । यह प्रदर्शन एफए कप और चैम्पियंस लीग में भी दोहराना चाहूंगा ।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here