Chhattisgarh: जंगल में चल रहा था जुए का फड़, पुलिस ने रात के अंधेरे में मारा छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार..

0
184

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले की गौरेला पुलिस ने ग्राम तौली पिपरिया और धोबहर के जंगल में 2 फड़ो से जुआ खेलते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 10 हजार 20 रुपए नगद जब्त किए हैं।

मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी गौरेला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम तौली पिपरिया और धोबहर गांव के बीच जंगल में कुछ लोग दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इसकी सूचना थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारी गौरेला को तत्काल टीम बनाकर दबिश देकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। थाना गौरेला की टीम के द्वारा जंगल में जाकर छापा मारा। जहा पर अलग अलग जगह बहुत से जुआड़ी जुआ खेलते मिले। वही जुआड़ी पुलिस को आता देख भागने लगे। जिनमे से कुछ जुआड़ी को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा और कुछ जुआड़ी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हुए।

पकड़े गए जुआडियो में आकाश यादव पिता पीतांबर (24) निवासी ग्राम सेवरा थाना पेंड्रा, नितेश साहू पिता हरेराम (28) निवासी बचरवार पेंड्रा, मृत्युंजय सोनी पिता भीमसेन (25) निवासी ग्राम बंधी पेंड्रा, ओमप्रकाश यादव पिता स्व.भगवानदीन (35) निवासी ग्राम सेवरा पेंड्रा, रिजवान पिता इस्लाम (22) निवासी झाबर थाना पेंड्रा, संतोष जायसवाल पिता जगदीश जायसवाल (36) निवासी ग्राम सिवनी थाना मरवाही, निलेश मांझी विश्राम लाल मांझी (38) निवासी बरटोला थाना गौरेला, रामपाल मांझी पिता कन्हैयालाल मांझी (34) भस्कुरा थाना गौरेला को मौके पर पकड़ा गया।

जिनके पास से कुल 10 हजार 20 रुपए जप्त किया गया। शांति भंग करने पर उपरोक्त जुआडियो के विरुद्ध पृथक से 151crpc के तहत कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here