spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़कम हाइट के गणेश पहुंचे मुख्यमंत्री के पास,सीएम ने उनके लिए कहा-...

कम हाइट के गणेश पहुंचे मुख्यमंत्री के पास,सीएम ने उनके लिए कहा- दुल्हनिया चाहिए 6 फीट की, ढूंढने में मदद करें

*मुख्यमंत्री ने प्यार-दुलार के साथ नन्हीं आराध्या को दिया जन्मदिन का उपहार*

*बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार*

बालोद: भेंट मुलाकात के दूसरे दिन डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हो चुका है। वह मालीघोरी पहुंच चुके हैं। हम यहां पर उनके पल-पल की खबर दे रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहे। इस मुलाकात के दौरान एक खास नजारा देखने को मिल रहा है। जब एक कम हाइट के गणेश मुख्यमंत्री के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुझे दुल्हनिया तो 6 फीट की चाहिए। आप भी ढूंढने में मदद कीजिए। गणेश को मुख्यमंत्री ने बाकायदा अपने बगल में बैठाया है। उनके साथ हंसी ठिठोली करते बात चल रही।

मुख्यमंत्री ने छोटी कद काठी के 26 वर्षीय गणेश को साथ लेकर पदयात्रा की। भेंट-मुलाकात स्थल पर गणेश जी को साथ में बिठाया। गणेश छोटी हाइट के हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भरदा से हैं। 26 साल के हैं। खुद छोटे हैं पर दुल्हन 6 फ़ीट की चाहिए। आप लोग भी लड़की खोजने में मदद कीजिये।
अपने जन्मदिन पर तैयार होकर आराध्या मुख्यमंत्री से मिलने कुकुरदेव मन्दिर पहुंची। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली नन्ही बिटिया आराध्या चंदेल का आज जन्मदिन है । सीएम ने बर्थडे गर्ल नन्ही आराध्या को खूब दुलारा और जन्मदिन पर उसे गिफ्ट भी दिया। मुख्यमंत्री ने आराध्या को खूब आशीर्वाद देते हुए, अच्छे से मन लगा कर पढाई करने की सीख दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कुकुरदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
कुकुरदेव मन्दिर से भेंट मुलाकात स्थल तक मुख्यमंत्री ने पदयात्रा की। जगह जगह पर लोगों ने फूल मालाओं के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। महिलाओं ने अपने मुखिया की आरती उतारी । मुख्यमंत्री ने भी लोगों के पास पहुंचकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में 190 करोड़ रूपये की लागत वाले निर्माण कार्यों के लोकार्पण/ भूमिपूजन के कार्यों में शामिल प्रमुख कार्य

गुंडरदेही में 50 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास का निर्माण 1.53 करोड़ रूपये
जोगनाला जलाशय पुनरुउद्धार 2.58 करोड़
खरखरा जलाशय-मोहंदी नाला में लाइनिंग कार्य 27.08 करोड़
खरखरा जलाशय (हडगहन बांध) जीर्णोद्धार कार्य 4.65 करोड़
सम्बलपुर से कुवागोदी सड़क उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य 3.32 करोड़
फुलसुंदरी से ग्राम परना पहुंच मार्ग का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य 1.71 करोड़
गड़ईनडीह -घीना मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित 3.52 करोड़
तांदुला सिंचाई परियोजनंतर्गत कलंगपुर माइनर सुदृढ़ीकरण एवं नहर लाइनिंग कार्य 3.13 करोड़
नलजल योजना माहुद आ. 1.93 करोड़
नलजल योजना भरदाकला 1.64 करोड़
नलजल योजना तिलोदा 2.60 करोड़
नलजल योजना तमोरा 2.57 करोड़
नलजल योजना रेंगाकठेरा 2.00 करोड़ रुपए सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन सम्मिलित हैं।

*भेंट-मुलाकात, मालीघोरी*
-भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री को सविता ने बताया कि मुझे राशन बढ़िया मिल रहा है। उन्होंने कहा परसाडीह में गौठान में कक्ष चाहिए। मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृति दी।

मालीघोरी के मोहम्मद आसिफ ने बताया कि उन्हें भूमिहीन न्याय योजना का लाभ मिला है।

देवगुड़ी के बारे में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से जानकारी ली, तो निरंजन ने बताया कि मेरे गांव में देवगुड़ी है। मैं बैगा हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको भी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ मिलेगा। एक वर्ष में सात हजार रुपए की राशि योजना में मिलेगी।

-मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात में राजीव मितान क्लब के बारे में पूछा। युवाओं ने बताया कि अभी 1 लाख रुपये खाता में आएगा। खेलकूद करेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि साथ ही शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करें।

-डौंडी के स्टूडेंट की ओर से राशि ने कहा कि हम लोग upsc की तैयारी कर रहे हैं। एक अच्छी लाईब्रेरी होगी तो बढ़िया माहौल बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, बहुत सुंदर। आप सबकी सुविधा के लिए काम होगा।

-रूपेश्वरी ने बताया कि हम लोग वर्मी कम्पोस्ट बना रहे हैं। गौठान में बढ़िया काम हो रहा है। तीन लाख 65 हजार का वर्मी बेचे हैं।

-खरथुली की सुनीला निषाद ने बताया कि अभी तक 65 हजार रुपये कमा चुके हैं। बाकी दीदी लोग सब्जी उगा रहे हैं। मछलीपालन कर रहे हैं। तालाब में पानी नही रुकता। भोक हो जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा। साथ में उमेश पटेल है। रायगढ़ से हैं। वहां की छत्तीसगढ़ी अलग है। सुनीला ने बताया कि आप तो सब समझथव बता दो। मुख्यमंत्री ने कहा कि तालाब में जब छेद हो जाता है तो पानी ठहरता नहीं, इसे भोक कहते हैं।

-मोनिका पटेल डौंडी ने कहा, मेरे स्कूल में पर्याप्त टीचर नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने शिक्षा अधिकारी को पर्याप्त शिक्षक नियुक्त करने दिए निर्देश।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात ग्राम मालघोरी में की गई घोषणाएं-

ग्राम मालीघोरी में पशु चिकित्सालय खोला जायेगा।
कुकुरदेव मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा।
डौंडीलोहारा शासकीय महाविद्यालय में कृषि संकाय प्रारंभ किया जायेगा।
ग्राम रेंगाडबरी, रानाखुज्जी, मंगचुआ और बनगांव में मंगल भवन बनवायेंगे।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ा जुंगेरा का हाईस्कूल में उन्नयन करेंगे।
ग्राम किल्लेकोड़ा एवं ग्राम कोबा के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी में किया जायेगा।
ग्राम कोटेरा के हायर सेकेंडरी और ग्राम कमकापार के हाईस्कूल के लिये नया भवन बनाया
जायेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा का उन्नयन 50 बिस्तर अस्पताल के रूप में करेंगे।
ग्राम हितापठार में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा।
आई.टी.आई. डौंडीलोहारा का नामकरण स्व. श्री झुमुकलाल भेड़िया जी के नाम पर किया
जायेगा।
मोहड़ जलाशय में डुबान क्षेत्र में आये हितग्राहियों के प्रकरण का निराकरण करवाकर मुआवज़ा दिलवाया जायेगा।
ग्राम भरनाभाठ में स्टॉप डेम का निर्माण करवाकर सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया
जायेगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img