spot_img
HomeBreakingGanesh Utsav in Raipur : महिला महाविद्यालय में पांचवे दिन पाक कला...

Ganesh Utsav in Raipur : महिला महाविद्यालय में पांचवे दिन पाक कला एवं पूजा थाल सज्जा प्रतियोगिता

होरी जैसवाल

Ganesh Utsav in Raipur : शासकीय दूदाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय छात्रावास रायपुर में गणेशोत्सव पर एक एक सप्ताह तक चलने वाले विविध कार्यक्रमो के आज पांचवे दिन पाक कला एवं पूजा थाल सज्जा प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।पाक कला में थीम था’ ”मोदक” छात्राओं द्वारा शुगर फ्री मोदक, डाईफ्रुट मोदक, चाकलेट मोदक,पारंपरिक मोदक एवं विभिन्न प्रकार के मोदक बनाये गये…

पूजा थाल सज्जा में छात्राओं द्वारा फुल, पत्तियों, कलर पेपर एवं चावल से सुन्दर थाल सजाया गया। प्राचार्या डॉ. किरण गजपाल ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

आज की प्रतियोगिता में, डॉ. श्रद्धा गिरोलकर डॉ. मनीषा महापात्र, डॉ. अभया जोगलेकर, एवं डॉ. अनिता दीक्षित निर्णायक रहे, डॉ. उषाकिरण अग्रवाल ,हाॅस्टल वार्डन डॉ. प्रीति शर्मा, सह वार्डन डॉ. सरिता दुबे, डॉ अरुणा श्रीवास्तव, डॉ अलका तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

मेंहदी प्रतियोगिता

मेंहदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ,जिसमे बहुत बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। गणेशोत्सव के अवसर पर प्रतिभागियों ने मेंहदी में गणेश जी की प्रतिमा उकेरी इसके अलावा,अरेबियन मेंहदी,दुल्हन मेंहदी, इंडो अरेबिक डिजाइन, पाकिस्तानी मेंहदी,बस्तर आर्ट आदि बनाया।

डॉ वैभव आचार्या, डॉ रिचा शर्मा, डॉ ऋतु मारवाह निर्णायक थे। वार्डन डॉ प्रीति शर्मा एवं सहायक वार्डन डॉ सरिता दुबे डॉ अरुणा श्रीवास्तव, डॉ अलका तिवारी विशेष रूप उपस्थित थे. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों ने अपने किरदार में किसी न किसी संदेश को प्रदर्शित किया।

डॉ हेमलता साहू डॉ प्रमिला नागवंशी, डॉ प्रतिभा साहू निर्णायक मंडल में शामिल हुए। छात्राओं ने सावित्री बाई फुले,किसान, राष्ट्रपति मुर्मू, डॉक्टर,हाउस वाइफ, सैनिक की विधवा,मीरा बाई,पृथ्वी टीचर, ट्राईब महिला, छत्तिसगढ़ महतारी,पंजाबी कुड़ी, का किरदार फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रदर्शित किया

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img