Ganesh Utsav in Raipur : शासकीय दूदाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में वाद विवाद एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता

0
227
Ganesh Utsav in Raipur : शासकीय दूदाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में वाद विवाद एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता

होरी जैसवाल

Ganesh Utsav in Raipur : शासकीय दूदाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय छात्रावास रायपुर में गणेशोत्सव पर एक एक सप्ताह तक चलने वाले विविध कार्यक्रमो में आज छठवें दिन वाद विवाद एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्या डॉ. किरण गजपाल ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़ें :-Raipur: गुण्डा, निगरानी बदमाशों सहित अपराधिक तत्वों की थानों में तलब, पुलिस ने दी गई समझाईश…

आज की प्रतियोगिता में, डॉ.सविता मिश्रा विभागाध्यक्ष हिंदी ,डॉ. शीला श्रीधर विभागाध्यक्ष भूगोल, डॉ. कल्पना मिश्रा, एवं मंजू देवी कोचे निर्णायक रहे, डॉ. उषाकिरण अग्रवाल ,हाॅस्टल वार्डन डॉ. प्रीति शर्मा, सह वार्डन डॉ. सरिता दुबे, डॉ अरुणा श्रीवास्तव, डॉ अलका तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

तात्कालिक भाषण का विषय था,किताबें क्यों महत्वपूर्ण है,अपने सपनों को कैसे हासिल करेंगे,हमें किस मानवीय गुण की अधिक आवश्यकता है,

इसे भी पढ़ें :-Ganesh Utsav in Raipur : महिला महाविद्यालय में पांचवे दिन पाक कला एवं पूजा थाल सज्जा प्रतियोगिता

प्रदूषण और प्राकृतिक असंतुलन,नैतिक मूल्यों के उत्थान में शिक्षक की भूमिका, विद्यार्थी और मोबाइल फोन, अपने देश के प्रति मेरा कर्तव्य,आदि। वाद विवाद का विषय था सोशल मीडिया समाज के लिए लाभदायक कम है हानिकारक अधिक।

पक्ष में छात्राओं ने कहा कि सोशल मीडिया की हमें आदत लग चुकी है जिससे हमारा बहुत समय और रचनात्मकता का ह्रास होता है। इसके कारण लोग पुस्तक नहीं पढ़ रहे और अपने दिमाग का अधिकतम उपयोग नहीं कर रहे।

विपक्ष में छात्राओं ने कहा कि इसके लाभ अधिक है इससे कम खर्च में भी,सुदूर अंचल के लोग पढ़ाई कर पा रहे, ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट आसान हो गया है। हम अपनों से पूरे समय जुड़े रह पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here