Gang Rape: उत्तर प्रदेश की गोंडा जिला पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने मंगलवार को यहां बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था, जिसकी शिकायत 30 मार्च 2022 को दर्ज की गई थी.
Gang Rape:
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीम गठित की थीं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था,वहीं तीसरे ने आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, चौथे अभियुक्त महफूज के गोड़वाघाट के पास होने की सूचना पर सोमवार रात पुलिस दल मौके पर पहुंचा और महफूज को पकड़ने का प्रयास किया, इस दौरान, उसने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं।
Gang Rape:
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक गोली महफूज के पैर में लगी,जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध पुलिस दल पर जानलेवा हमला करने तथा शस्त्र अधिनियम के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।