गरियाबंद : उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा छठवीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 10 मार्च को

0
149
गरियाबंद : उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा छठवीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 10 मार्च को

गरियाबंद 04 जनवरी 2024 : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 10 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

उक्त परीक्षा में कक्षा चौथी में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के अनु.जाति/जनजाति वर्ग के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। सम्मिलित होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने क्षेत्र के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ पालकों की सहमति, आयकर दाता न होने का प्रमाण पत्र, संस्था से ग्रामीण अंचल में होने का प्रमाण संबंधित जानकारी, जाति प्रमाण पत्र, अंकसूची में प्राप्तांक संबंधी जानकारी संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here