Gariaband : सिलतरा में अवैध खनन करते जेसीबी, पोकलेन और हाईवा को वन विभाग द्वारा किया गया जब्त

Must Read

Gariaband : कांकेर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलतरा में जल संसाधन विभाग बांध बंधान नहर निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार द्वारा वन भूमि का मिट्टी अवैध रूप से खनन करने लगाई गई जेसीबी, पोकलेन और हाईवा को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया है। वन परिक्षेत्र कांकेर के ग्राम सिलतरा में किसी ठेकेदार के द्वारा वन भूमि में अवैध खनन किया जा रहा है,

Gariaband : 

जिसकी सूचना प्राप्त होते ही वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेई एवं उप वनमण्डलाधिकारी अवधेश सिंह मौका स्थल पर पहुंचे, जहां वन खण्ड कक्ष क्रमांक 02 सिलतरा के वन भूमि में जेसीबी एवं पोकलेन द्वारा अवैध रूप से खुदाई करते पाया गया।

Gariaband :

अवैध खनन को रोकते हुए मौके पर उपलब्ध एक नग जेसीबी, एक नग पोकलेन और दो नग हाईवा वन विभाग द्वारा जब्त किया गया है। उक्त प्रकरण पर वन विभाग द्वारा विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles