गौरेला पेंड्रा मरवाही : आदतन अपराधी को चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार..

0
264
आदतन अपराधी को चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार..

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में पुलिस लगातार चोरियों का खुलासा कर रही है। जिसमे आज फिर खुलासा कर आदतन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।

जिले मे हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने तथा चोरी करने वाले अपराधियों को पकडने के लिए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं थाना प्रभारी गौरेला को पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य मे गौरेला क्षेत्र में 30 जुलाई को मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर थाना प्रभारी गौरेला एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा चोरी गए मोटर साइकिल बजाज पल्सर की पतासाजी की जा रही थी।

इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अमन कुमार साहू निवासी सगरा टोला के पास उक्त मोटरसायकल देखा गया है। जिस पर अमन कुमार साहू को थाना तलब कर तस्दीक कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किए जाने पर आरोपी अमन कुमार साहू द्वारा उक्त मोटर साइकिल चोरी करना बताया। जिसे गौरेला पुलिस के द्वारा आरोपी के घर से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में गौरेला थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मनोज हनौतिया, सहायक उप निरीक्षक, अरविंद मिश्रा थाना गौरेला, आरक्षक कौशलेंद्र बघेल, आरक्षक दुष्यंत साइबर सेल, आरक्षक राजेश शर्मा साइबर सेल आरक्षक रवि त्रिपाठी साइबर सेल आरक्षक रामलाल खुराना साइबर सेल आरक्षक सुरेंद्र विश्वकर्मा, आरक्षक चौपाल कश्यप साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here