गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :रीपा के तहत बूंदी-मिक्चर निर्माण एवं व्यवसाय से मालामाल हो रही हैं समूह की महिलाएं

Must Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 06 फरवरी 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक समृद्ध बनाने के उद्देश्य से स्थापित हो रहे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के तहत बूंदी-मिक्चर निर्माण एवं व्यवसाय से मां संतोषी स्व-सहायता समूह की महिलाएं मालामाल हो रही हैं।

जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत पतरकोनी में रीपा के तहत मिक्चर एवं बूंदी निर्माण इकाई 26 जनवरी 2023 से शुरू हो गया है। लगभग एक सप्ताह में समूह की महिलाओं द्वारा 7 क्विंटल बूंदी और 5 क्विंटल मिक्चर का उत्पादन किया जाकर 150 रूपए प्रति किलो बूंदी और 170 रूपए प्रति किलो मिक्चर के हिसाब से कुल एक लाख 90 हजार रूपए की बिक्री कर चुके हैं।

समूह की अध्यक्ष शिशुवती मरपची और सचिव बेला कोर्राम अपने कार्य से खुश हैं और समूह की आमदनी से उत्साहित हैं। चूंकि पतरकोनी मुख्य मार्ग पर स्थित होने के साथ ही साप्ताहिक हाट-बाजार की परिधि से लगा है। यहां व्यावसायिक वातावरण की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रीपा के तहत स्टोरेज, दुकान, शौचालय, आदि आवश्यक अधोसंरचना के कार्य किए जा रहे हैं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles