GPM : नहाते समय युवती से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM) : जिले की पेंड्रा पुलिस ने कुए में नहाते समय बुरी नीयत से युवती के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। जहा पीड़िता ने 28 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कुए में नहा रही थी उसी समय सुनील गिरी गोस्वामी आया और अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने जब शोर मचाया तो वह भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 218/22 धारा 354 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया।

GPM

थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा उक्त गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी पेंड्रा को प्रकरण में आरोपी पतासाजी हेतु टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किये।

GPM

थाना पेंड्रा की टीम के द्वारा आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। टीम को सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डी एन तिवारी के नेतृत्व में आरोपी सुनील गिरी गोस्वामी पिता बालचंद गोस्वामी उम्र 19 साल निवासी सोनबचरवार बाबा पारा को विधि सम्मत कार्यवाही उपरांत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ज्ञातव्य है की महिला संबंधी अपराधों में जीपीएम पुलिस संवेदनशील है एवं लगातार इस प्रकार के अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जा रही है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles