संवाददाता :- सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन पर जिले में हो रहे अवैध रेत परिवहन और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध जीपीएम पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज शनिवार को यातायात प्रभारी सूबेदार विकास नारंग और उनकी टीम द्वारा क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते हुए 05 वाहनो के ऊपर कार्यवाही की है । जिनमे से 3 वाहनों से 42000 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया है जबकि 02 वाहनों को समन शुल्क जमा नही करने से जब्त किया गया है।
अवैध परिवहन और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध जीपीएम पुलिस द्वारा
गौरतलब है कि जिले में लगातार अवैध परिवहन और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध जीपीएम पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, विगत सप्ताह 10 वाहनों के विरुद्ध अवैध रेत परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज कर खनिज विभाग को सौंपा गया है।