GPM : स्वामी आत्मा नंद उत्कृष्ट विद्यालय हाईस्कूल पेंड्रा छात्रसंघ शपथ कार्यक्रम हुआ आयोजित..

0
221
GPM : स्वामी आत्मा नंद उत्कृष्ट विद्यालय हाईस्कूल पेंड्रा छात्रसंघ शपथ कार्यक्रम हुआ आयोजित..

सुमित जलान

GPM : गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM) जिले के पेंड्रा स्वामी आत्मानंद शा. बहु उ. माध्यमिक विद्यालय शनिवार को शाला सांसद के निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश साहू वार्ड पार्षद एवम जिला अध्यक्ष काग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, आशीष सोनी प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ,शाहिद राईन पार्षद वार्ड क्रमांक 08 एवम शाला प्राचार्य एल पी डहिरे की उपस्थिति में निर्वाचित सदस्यों को पद एवम गोपनीयता की शपत दिलाई। इस कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक शिक्षिका भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें :-CM Baghel ने नरैय्या तालाब में रजक गुड़ी, शहरी औद्योगिक पार्क का किया शुभारंभ

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवम् छात्रों द्वारा मांग करने पर मुख्य अतिथि रमेश साहू ने एक अच्छे किस्म का माइक सेट एम्प्लीफायर सहित उपलब्ध कराने कि घोषणा की साथ ही मदरसा बोर्ड के सदस्य पार्षद शाहिद रायन द्वारा 15 नग पंखे वा ट्यूब लाइट देने की घोषणा किए। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी शैक्षणिक संस्थान में प्रजातांत्रिक तरीको से छात्रसंघ चुनाव कराने की अनुमति प्रदान किया जिसके लिए सभी छात्रों ने उनका आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here