जय अम्बे दुर्गोत्सव एवम गरबा आयोजन समिति अकलतरा द्वारा भव्य गरबा का आयोजन 01 से 03 अक्टूबर तक

0
256
जय अम्बे दुर्गोत्सव एवम गरबा आयोजन समिति अकलतरा द्वारा भव्य गरबा का आयोजन 01 से 03 अक्टूबर तक

बिलासपुर:- अकलतरा नगर के हाईस्कूल मैदान में जय अम्बे दुर्गोत्सव एवम गरबा आयोजन समिति द्वारा भव्य गरबा का आयोजन 01 अक्टूबर 2022 से 03-अक्टूबर 2022 तक किया जा रहा है।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि आयोजन का यह 4था वर्ष है,प्रतिवर्ष हमारे द्वारा गरबा का कार्यक्रम कराया जाता है,जिसमे हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी आते है,इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर गरबा का कार्यक्रम प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से प्रारम्भ होगा,गरबा पंडाल में प्रवेश केवल माताओं बहनों के लिए होगा,

अन्य सभी दर्शक दीर्घा से कार्यक्रम का आनंद ले सकते है, प्रवेश निशुल्क रहेगा,अतः क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील समिति के द्वारा किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here