संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश सचिव के जिम्मेदारी मिलने के बाद अपने गृह नगर में बुधवार को प्रथम आगमन पर शशांक शर्मा का पेंड्रा बस स्टैंड चौक पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर फूल माला पहनाकर सम्मान किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि मैं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय और जिले के प्रभारी श्री सरफराज खान जी का भी बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं। आपके द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसका मैं पूरी लगन और मेहनत के साथ पूरी निष्ठा ईमानदारी से निर्वाहन करूँगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं संगठन को और मजबूत करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। मैं विशेष रूप से रियांश सोनी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष का दिल से आभार धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि आपके मार्गदर्शन और निरंतर आपके साथ से आज मैं इस मुकाम पर पहुँच सका।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से रियांश सोनी पूर्व छात्र संघ, आकाश, वीरेंद्र, निखि, सागर केशरवानी, रवि अजय दानिश सैफ, सौम्य मेघानी, अरविंद कश्यप, चंदन राठौर देवेंद्र सिंह, बृजेश, दुर्गेश, सरवन सिंह, विनोद चौधरी अजय चौधरी, मनीष चौधरी, आशुतोष रजक सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे।