Guest Teacher Recruitment In Eklavya School : कोरबा जिले में संचालित तीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अस्थायी रूप से हिन्दी, अंग्रेजी सीबीएसई पेटर्न पर शाला संचालन के लिए मानदेय पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
Guest Teacher Recruitment In Eklavya School
अतिथि शिक्षक पीजीटी एवं टीजीटी पद में भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों के जांच परीक्षण उपरांत विषयवार पात्र-अपात्र की सूची जारी कर दी गई है। सूची कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा एवं जिले की वेब साईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओव्ही डॉट इन में जाकर अवलोकन किया जा सकता है।
Guest Teacher Recruitment In Eklavya School
पात्र-अपात्र सूची में दावा-आपत्ति 24 मार्च 2022 शाम 5.30 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा तथा ईमेल आईडी एसीटीडब्ल्यूडीकोरबा एटदीरेट जीमेल डॉट कॉम में प्रस्तुत किया जा सकता है।