Gujarat: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत,

Must Read

Gujarat: दाहोद जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा बुधवार देर रात हुआ. सभी मृतक एक ही परिवार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जहां एक बुलडोजर से मोटरसाइकिल की टक्कर में एक मजदूर, उसकी पत्नी और दो नाबालिग बेटों की मौत हो गई, जबकि दो बेटियां हादसे में घायल हो गईं. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को स्थानीय जिला अस्पताल ले जाया गया. I पुलिस के अनुसार, ये हादसा मंगलवार शाम उस समय हुआ, जब परिवार झालोद कस्बे से सुखसार लौट रहा था.

जानकारी के अनुसार, दाहोद जिले के सुखसार थानाधिकारी ने बताया कि फतेपुरा तालुका के घानी खुंट गांव में एक निर्माण स्थल पर लगे बुलडोजर का फ्रंट लोडर अचानक गिर गया और राज्य राजमार्ग पर परिवार के वाहन के सामने आ गया.इस दौरान एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 2 लोग घायल हो गए. मृतकों में पिता, मां व दो पुत्र भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार दाहोद जिले में एक ही परिवार के 4 सदस्य झालोद कस्बे से सुखसार वापस लौट रहे था.

इस दौरान मंगलवार शाम को सुखसार थानान्तर्गत के पास पहुंचने पर बाइक सामने से आरहे बुलडोजर में जा घुसी. जहां बाइक में सवार 6 लोग बुरी तरह फंस गए. उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों (4 और 12) की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.उसकी बेटियां (8 और 10) हादसे में घायल हो गईं. जहां पर दोनों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles