गुजरात ; पूर्व सीएम की बेटी और पूर्व गृहमंत्री का बेटा समेत दलित लेखक आप में शामिल

0
242
गुजरात ; पूर्व सीएम की बेटी और पूर्व गृहमंत्री का बेटा समेत दलित लेखक आप में शामिल

अहमदाबाद : गुजरात के विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, पंजाब के बाद अब राज्य में भी पूरा जोर लगाया हुआ है। इस बीच, सोमवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री छबीलदास मेहता की बेटी नीता मेहता, पूर्व गृहमंत्री प्रबोध रावल के बेटे चेतन रावल और दलित लेखक सुनील जादव आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए।

पूर्व गृहमंत्री प्रबोध रावल के बेटे चेतन रावल ने शनिवार को कांग्रेस के शहर इकाई के अध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा दिया था। रावल आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन केंद्रित नजरिए ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया है।

न्यायधानी बिलासपुर को एक और नई विमान सेवा की मिली सौगात : सीएम बघेल

रावल ने कहा कि राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार के साथ-साथ कांग्रेस लोगों के मुद्दों को हल करने में विफल रही है। उनके पिता प्रबोध रावल 1980 के दशक में माधव सिंह सोलंकी सरकार में राज्य के गृह मंत्री रहे और दो बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री छबीलदास मेहता की बेटी नीता मेहता भी आज आप में शामिल हुईं। एक दिन पहले नीता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। केजरीवाल दो दिवसीय राज्य के दौरे पर थे। पार्टी में शामिल होते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मेहता ने कहा कि वह दिल्ली के केजरीवाल सरकार और महंगाई के खिलाफ उनकी लड़ाई के कारण आप में शामिल हो रही हैं।

इसके अलावा दलित लेखक सुनील जादव भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। साल 2017 में उन्होंने राज्य सरकार का पुरस्कार लौटाया था। जादव आप में यह कहते हुए शामिल हुए हैं कि गुजरात की सत्तारूढ़ सरकार दलितों के साथ छुआछूत समाप्त करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

तीनों, आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव इंद्रनीत राजगुरू की मौजदगी में पार्टी में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here