Gujarat: गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला अभी तक नहीं किया है. पटेल ने बुधवार को गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये पार्टी गुजरात में सिर्फ जातिवाद की राजनीति करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी की तरफ से कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई.
इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल पहली बार मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने जीवन के 3 साल कांग्रेस में बर्बाद किए हैं. फिलहाल बीजेपी या आप में शामिल होने का फैसला नहीं किया है.
मैं अपना हर फैसला ईमानदारी से करूंगा.’