ग्वालियर : बिना अपराध तीन युवकों को बनाया आरोपी,हाईकोर्ट का 14 पुलिसकर्मियों को नोटिस

Must Read

ग्वालियर : मध्यप्रदेश से एक बड़ी जानकरी सामने आई है दरअसल, ग्वालियर में देर रात क्राइम ब्रांच के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा एक युवक और उसके भाइयों के साथ मारपीट करने और उन्हें अलग-अलग बिना अपराध के कई थानों में बंद करने के मामले में हाईकोर्ट ने चार थाना प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किए हैं। 1 महीने के भीतर उनसे जवाब तलब किया है।

यह भी पढ़ें :-नारायणपुर : नगरीय क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य आज से प्रारंभ

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिरला नगर में रहने वाले यतेंद्र सिंह जाट ने इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर करके दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर सीआरपीसी की धारा 156 के तहत कार्रवाई करने का निवेदन किया है। ऐसे मामले में यतेंद्र सिंह द्वारा जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, उनमें चार पुलिसकर्मी वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर पदस्थ हैं। इनमें आलोक परिहार, संतोष भदौरिया, राजेंद्र बर्मन, सुदेश तिवारी, संजू कामले के अलावा एक एएसआई और आरक्षक शामिल हैं। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह में सभी संबंधित पुलिसकर्मियों से जवाब मांगा है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles