Gyanvapi Masjid Case : एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को हिंदू पक्ष की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस हिस्से को सील करने का आदेश दिया था, जहां कथित तौर पर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है. कोर्ट ने नमाजियों की संख्या भी सीमित कर दी थी.
वहीँ जस्टिस ने कहा कि हम नोटिस जारी कर रहे हैं. हम निचली अदालत को निर्देश देना चाहते हैं कि जहां शिवलिंग मिला है, उस जगह को सुरक्षित रखा जाए. लेकिन लोगों को नमाज़ से न रोका जाए.
Gyanvapi Masjid Case : मुस्लिम पक्ष को सुने बिना निचली अदालत ने सीलिंग का आदेश दिया-अहमदी
अहमदी ने यह भी कहा कि कमिटी की रिपोर्ट जमा हुए बिना और मुस्लिम पक्ष को सुने बिना निचली अदालत ने सीलिंग का आदेश दिया, यह गलत है. अभी बेंच के दोनों जज संभावित आदेश पर आपस मे चर्चा कर रहे हैं.
Gyanvapi Masjid Case : वाराणसी कोर्ट में सुनवाई जारी, हिन्दू पक्ष ने की सर्वे बढ़ाने की मांग
वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर सुनवाई की जा रही है. हिन्दू पक्ष की तरफ से सर्वे बढ़ाने की मांग की गई है. सबसे पहले डीजीसी यूपी सरकार का पक्ष रख रहे हैं. मुस्लिम पक्ष कोर्ट के फैसले पर आपत्ति जता रहा है. बिना आपत्ति के आदेश जारी करने पर एतराज जताया. वादी पक्ष सर्वे बढ़ाए जाने की मांग कर रहा है. सभी पक्षों की ओर से गरमा गरम बहस हो रही है.