Gyanvapi Masjid Case: अमेरिका के ‘गेट्टी म्यूजियम’ में आज भी मौजूद है ज्ञानवापी का पूरा सच, पढ़ें पूरी खबर

0
446

ज्ञानवापी परिसर में शुक्रवार चार अगस्त से एएसआई का सर्वे शुरू हो चुका है। रविवार यानी छह अगस्त को इस सर्वे का तीसरा दिन है, जब एएसआई की टीम यहां सर्वे का काम करेगी। इसके लिए एएसआई की टीम सुबह आठ बजे से मंदिर परिसर में सर्वेक्षण का काम कर रही है।

वहीं दूसरी और हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका से एक बड़ा खुलासा हुआ है। ब्रिटिश फोटोग्राफर सैमुअल बार्न द्वारा खींची गई तस्वीरें ज्ञानवापी परिसर की असलियत दर्शा रही हैं। लास एंजिलिस के गेट्टी म्यूजियम में ब्रिटिश फोटोग्राफर सैमुअल बार्न द्वारा संकलित ज्ञानवापी परिसर के 150 से अधिक चित्र हैं, जो उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान खींचे थे।

अमेरिका के लास एंजिलिस स्थित ‘गेट्टी म्यूजियम’ (J. Paul Getty Museum) के फोटोग्राफ्स विभाग में ये तस्वीरें प्रदर्शित हैं, जिनके चित्र परिचय में लिखा है- ‘ज्ञानवापी आर वेल ऑफ नॉलेज’ यानी ज्ञानवापी-ज्ञान का कुआं।

विवरण में आगे लिखा है- ‘वाराणसी में इसी नाम की मस्जिद के अंदर ज्ञानवापी कुएं का दृश्य। तीन अलंकृत नक्काशीदार स्तंभ अग्रभूमि में, एक खोदी गई मेहराब के नीचे और एक नक्काशीदार मूर्ति के सामने खड़े हैं।

एक दूसरी तस्वीर में अलंकृत रूप से सजाई गई मूर्ति दो स्तंभों के बीच दिख रही है और इसके ऊपर स्तंभों में से एक के शीर्ष पर घंटी लटकी हुई है। इस फोटो में दीवार पर बनी बजरंगबली की मूर्ति, घंटियां, नक्काशीदार खंभे व अन्य हिंदू धर्म के प्रतीक चिह्न एकदम स्पष्ट देखे जा सकते हैं। यह तस्वीरें ब्रिटिश फोटोग्राफर सैमुअल बार्न ने 1868 में तब खींची थी, जब वह बनारस यात्रा पर आए थे। ये फोटोग्राफ्स आज से 155 वर्ष पूर्व ज्ञानवापी की असलियत को दर्शाते हैं।

संग्रहालय में सैमुअल के खींचे और नीलामी में प्राप्त लगभग 150 फोटोग्राफ हैं, जो उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान कैमरे से लिए थे। इनमें बनारस के घाट, आलमगिरी मस्जिद सहित अनेक मंदिरों और ज्ञानवापी के भीतर तथा बाहर बैठे नंदी की अनेक तस्वीरें हैं।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास, कला संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह बताते हैं कि सैमुअल बार्न के चित्रों में ज्ञानवापी की दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र, हिंदू धर्म के प्रतीक चिह्न स्पष्ट रूप से दिखते हैं। इससे यह पता चलता है ज्ञानवापी के भीतर आज भी मंदिर के बहुत सारे अवशेष पाए जा सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here