पद्मा साहू को 75000रू का केश प्राइस छ पद्मा साहू का सेक्शन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सोनीपत मे

0
146
पद्मा साहू को 75000रू का केश प्राइस छ पद्मा साहू का सेक्शन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सोनीपत मे

रायपुर : छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने जानकारी दि की सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदमा साहू तीन मेडल दिए जीते थे, संघ ने घोषणा की थी कि जो भी तीरंदाज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल लेगा, उन मेडलिस्ट तीरंदाज को 25-25000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा, इस घोषणा को आज पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के हाथों से ही 75000 रू का चेक पदमा साहू को प्रदान किया गया..

इस अवसर पर उपस्थित डॉ विकास अग्रवाल,अरविंद छाबड़ा, पूर्णेन्द्र चंद्राकर, और उनके कोच एवन साहू तथा विषेश रूप उपस्थिती में सनम जांगड़े भारतीय जनता पार्टी केजिला अध्यक्ष, विजय अग्रवाल जी जूडो कराटे के अध्यक्ष उपस्थित रहे,

मुरारका ने आगे कहा की पदमा साहू का सिलेक्शन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सोनीपत हरियाणा में हुआ है, एक्सीलेंस सेंटर देश के तीरंदाजी के टॉप सेंटरों में से एक है, यहां पर पदमा साहू को अंतर्राष्ट्रीय कोच अंतरराष्ट्रीय स्तर के इक्विपमेंट और सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी छत्तीसगढ़ से यह दूसरी तीरंदाज है जिसका सोनीपत एक्सीलेंस सेंटर में चयन हुआ है

आज उनके कोच एवन द्वारा उनके अभिभावक dr vikash, अरविंद छबड़ाजी, पुनेंद्र चंद्राकर द्वारा छत्तीसगढ़ के मंत्री आदरणीय बृजमोहन अग्रवाल द्वारा संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए और पदमा साहू का सभी ने बुके से स्वागत किया, आज वायुयान से सोनीपत के लिए रवाना हुई और सभी लोगों ने उनका स्वागत किया अभिनंदन किया वंदन किया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here