Handmade In India परियोजना : छग में दो दिवसीय प्रदर्शनीय सफलतापूर्वक आयोजित की गई

Must Read

रायपुर : भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद ( गुजरात ) और Handmade In India ( HMI ) परियोजना के अन्तर्गत HSBC Bank के प्रायोजन से दो दिवसीय दिनांक 18 से 19 अगस्त 2022 तक प्रदर्शनीय को सुर्या माल, भिलाई में सफलता पुर्वक आयोजित किया गया।

जिसका प्रमुख उद्देष्य हाथ से बनी साडियों को छत्तीसगढ़ राज्य में भी प्रचार प्रसार करने एवं स्थानीय बाजार में इस उत्पाद को बढ़ावा देना है। हाथ से बनी साडियों को तामिलनाडु, गुजरात, उडीसा, आसाम एवं मध्य प्रदेश में निर्मित किया जाता है।

जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य में स्थानिय व्यापारियों एवं बुनकरों को इस व्यापार से समुचित रूप से जोड़ने के लिये विशेष क्रेता बिक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें दुर्ग, भिलाई, रायपुर के विक्रेताओं को आमन्त्रीत किया गया था।

जिसका लाभ स्थानिय बाजार में हाथ से निर्मित साड़ियों को बढ़ावा देना है। और छत्तीसगढ़ राज्य में इस व्यापार को बाजारों से जोड़ने कि प्रथम पहल है। उक्त प्रदर्शनीय में हेण्ड मेड सम्बलपुरी साड़ी का प्रदर्शन किया है।

भारतीय उक्चमिता विकास संस्थान का हेण्ड मेड इन इण्डिया परियोजना, बरगड ( उडीसा ) से क्लष्टर नोडल अधिकारी बिष्णु प्रसाद पण्डा, रायपुर से एस. के आचार्य, सबजेक्ट मेटर एक्सपर्ट ऋचा सिंह, कम्युनिटि मोबिलाइजर मुकेश लुहा एवं शादाब खान समेत बरगड क्लष्टर के बुनकरों के द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles