बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पतंजलि योगपीठ, योगगुरु बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण सहित सभी प्रमुख सनातन धर्म आचार्य का साथ मांगा है। उन्होंने यह बात शुक्रवार देर रात हरिद्वार कनखल स्थित दिव्य योग मंदिर पहुंचने पर कही। इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि देश को बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हमारा साथ है। कहाकि हमारा मार्ग अलग है पर, विधा एक है और लक्ष्य भी एक। उनका यहां आना और साथ सुखद रहा। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार दिन भर उनके साथ रहे और उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया।
बताया कि हमने उनसे सनातन संस्कृति के बारे में बातचीत की, उनका साथ अच्छा लगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ देर दिव्य योग मंदिर में रुकने के बाद दिल्ली होते हुए छतरपुर के लिए रवाना हो गए। पूछे जाने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आचार्य बालकृष्ण को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्हें उत्तराखंड और हरिद्वार आने पर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने पतंजलि योगपीठ, योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण सहित सभी प्रमुख सनातन धर्म आचार्यों से देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सहयोग मांगा।