Haryana : दुकानों और धार्मिक स्थलों पर आगजनी…नूंह में जुम्मे की नमाज घरों में होगी, गुरुग्राम में अलर्ट

0
220
Haryana : दुकानों और धार्मिक स्थलों पर आगजनी...नूंह में जुम्मे की नमाज घरों में होगी, गुरुग्राम में अलर्ट

हरियाणा : हरियाणा (Haryana) के नूंह में हुई हिंसा के तीसरे दिन भी राज्य के 4 जिलों में हालात तनाव पूर्ण बने हुए हैं। चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। छह मौतों का ब्योरा पहले आ चुका था। सातवीं मौत की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।

नूंह में बुधवार देर रात कर्फ्यू के दौरान तावडू इलाके में कुछ लोगों ने 2 धार्मिक स्थलों पर आगजनी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

इसे भी पढ़ें :-हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका : खारिज की याचिका….ज्ञानवापी का कल से होगा ASI सर्वे

पलवल में बुधवार रात 3 दुकानों, 2 धार्मिक स्थलों और एक टेम्पो में आग लगा दी गई, जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग थानों में 265 लोगों के खिलाफ 5 FIR दर्ज की हैं।

नूंह में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज घर में ही अदा होगी। नूंह के DC प्रशांत पंवार और SP वरूण सिंगला ने इस बारे में उलेमाओं को अपील की है। गुरुग्राम में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट है। ACP क्राइम वरूण दहिया ने खुले में नमाज न करने की अपील की है। सभी मस्जिदों पर पुलिस का पहरा रहेगा।

इसे भी पढ़ें :-कोरिया : मिनी स्टेडियम में होगी 76वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

​​​​​​​नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटोदी में 5 अगस्त तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद की गई हैं। हालांकि CET स्क्रीनिंग टेस्ट को देखते हुए आज दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक 3 घंटे के लिए बैन हटाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here