संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुरा मामला बसंतपुर पेण्ड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित रेल्वे ओवर ब्रिज के पास का है। जहा बसंतपुर की ओर से आ रही सफेद कलर की महिंद्रा कार CG10 AC 0258 ने पेण्ड्रा की ओर से आ से आ रहे बाइक चालक CG10 U 6267 को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक व कार दोने ही पुल के निचे खाई में जा गिरी।
इस घटना में बाइक सवार युवक को गम्भीर चोटे आई है। वही मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने डायल 112 और संजीवनी एक्सप्रेस 108 नंबर पर फोन किया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।