रफ्तार का कहर : 120 की स्पीड में मौत बनकर दौड़ा ट्रेलर…दो की मौत…आधा दर्जन घायल

Must Read

कोटा : 120 की रफ्तार से सड़क पर दौड़ते ट्रेलर ने कहर मचा दिया। बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। ट्रेलर के कुचलने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। हादसा कोटा के रावतभाटा में 9 दिसंबर को हुआ। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। ट्रेलर ने 12 वाहनों को भी टक्कर मारी।

दरअसल, ट्रेलर पोकलेन मशीन ले जा रहा था। इस दौरान एक होटल के सामने ट्रेलर की क्लिप टूट गई और वह बेकाबू होकर ट्रांसफार्मर से टकरा गया। ट्रेलर का आधा हिस्सा टूट कर गिर गया। यहीं दो युवक गौरव यादव (20) और गोवर्धन चारण (22) पोकलेन मशीन के नीचे दब गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

उत्तर बस्तर कांकेर : जिला स्तरीय युवा उत्सव 12 दिसंबर को गोविंदपुर में

ट्रेलर इसके बाद भी बेकाबू होकर दौड़ता रहा। ड्राइवर केबिन और ट्रेलर के आधे हिस्से के साथ आगे चला गया। ढलान की वजह से ड्राइवर स्पीड कंट्रोल नहीं कर सका। वहीँ लोगों ने ट्रेलर का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब एक किलोमीटर शाम 7.45 बजे कोटा बैरियस से आगे पेट्रोल पंप के सामने लोगों ने ट्रेलर के सामने गाड़ियां लगा दीं। ढलान खत्म होने के बाद ट्रेलर के ब्रेक काम करने लगे

ड्राइवर ने ट्रेलर रोक लिया। लोगों ने कोटा के बैरियर में अहिंसा सर्किल पर आरोपी ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर फिर जुटे किसान…जानिए क्या है वजह

हादसे में पोकलेन मशीन की चपेट में आए 6 दोपहिया और चौपहिया वाहन पूरी तरह से कबाड़ बन गए। हादसे में वाहनों के अलावा आसपास बैठे गोवंश और कुत्ते भी चपेट में आ गए। परमाणु बिजली घर से बड़ी क्रेन मंगवा पोकलेन मशीन सहित क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में 5 से 6 घंटे लग गए।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles