Himachal Pradesh Election: भाजपा ने जारी की प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट…

Must Read

शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सत्‍तारूढ़ भाजपा ने प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर सेराज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. बीजेपी की ओर से जारी प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट में 62 नाम शामिल हैं. सीएम जयराम ठाकुर के साथ ही इस सूची में अनिल शर्मा और सतपाल सिंह सत्‍ती का नाम भी शामिल है. अनिल शर्मा मंडी से ताल ठोकेंगे. वहीं, सतपाल सत्‍ती ऊना से चुनाव मैदान में उतरेंगे. बता दें कि प्रत्‍याशियों के नामों पर चर्चा के लिए दिल्‍ली में हिमाचल प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई थी. बताया जाता है कि उसी बैठक में प्रत्‍याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगी थी.

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर 2022 को विधानसभा चुनाव होना है. प्रत्‍याशियों की सूची जारी करने से पहले विधानसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की महत्‍वपूर्ण बैठक हुई थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की गई थी. बैठक के एक दिन बाद बुधवार को बीजेपी ने प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles