जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता में गजब के उत्साह का संचार हुआ है दरअसल कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई जिसे जनता जनार्दन को श्रेय दिया जा रहा हैं और इसे कार्यकर्तायों की जी तोड़ मेहनत का नतीजा माना जा रहा है।
कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इतने खुश हैं कि राजीव भवन मे एकत्रित होकर आतिशबाजी करने के बाद एक दूसरे को मुंह मीठा कराया।
दोपहर 3:00 कांग्रेस पार्टी के अनुषांगिक संगठनों की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी ने राजीव भवन में जमा हुए और तथा कर्नाटक जीत की एक दूसरे की बधाई दी। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में चुनाव है और कर्नाटक की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। एक तरह से कांग्रेस पार्टी को नई संजीवनी मिल गई।