मथुरा. देशभर में होली (Holi 2022) के त्योहार की धूम है. लोग एक रंग-अबीर लगाकर होली का उत्सव मना रहे हैं. यूपी के वृंदावन में भी होली की खूब धूम दिख रही है. यहां के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में भी लोगों ने होली का जश्न मनाया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग ने रंग-गुलाल से लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.
होली को लेकर मान्यता है कि भगवान कृष्ण के समय से इसे रंगों के त्योहार के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई. कहा जाता है कि श्रीकृष्ण मथुरा में रंगों के साथ होली मनाते थे. वह वृंदावन और गोकुल में अपने दोस्तों के साथ होली खेलते थे, जिसके बाद होली को रंगों के त्योहार के रूप में मनाया जाने लगा.
यही वजह है कि वृंदावन में होली का उत्सव आज भी बेजोड़ है. यहां हफ्तों तक होली का त्योहार मनाया जाता है. वहीं होलिका दहन के अगले दिन बांकेबिहारी मंदिर में ब्रज की सातों प्रकार की होली खेली गई. श्रद्धालुओं से खचाखच भरे मंदिर प्रांगण में जब हाइड्रोलिक पिचकारी से रंग बरसा तो फाल्गुन के गीत भी जीवंत हो गए.