spot_img
HomeखेलIND vs BAN: गिल-पुजारा का शानदार शतक, बांग्लादेश को 513 रन का...

IND vs BAN: गिल-पुजारा का शानदार शतक, बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य

करीब चार साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया. चट्टोग्राम टेस्ट के तीसरे दिन पुजारा ने भारत की दूसरी पारी में 102 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके बाद कप्तान केएल राहुल ने 2 विकेट पर 258 रन के स्कोर पर पारी घोषित करने का फैसला किया. भारत ने इस तरह बांग्लादेश के सामने आखिरी पारी में जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य रखा है. पुजारा के अलावा शुभमन गिल ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया.

मैच के पहले दिन पहली पारी में सिर्फ 10 रन से अपना शतक चूकने वाले चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और इस बार अपने शतक को पूरा करके ही दम लिया. सबसे खास बात ये थी कि पुजारा ने सिर्फ 130 गेंदों में सेंचुरी जमाई, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे तेज शतक है. तीसरा सेशन शुरू होने के करीब एक घंटे बाद पुजारा ने तेजी दिखाते हुए चौके के साथ अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही कप्तान राहुल ने पारी घोषित करते हुए बांग्लादेश के सामने विशाल लक्ष्य रखा.

तीसरे दिन बांग्लादेश के बचे हुए दो विकेट सिर्फ 17 रनों के अंदर झटककर भारत ने बांग्लादेश को 150 रनों पर ढेर कर दिया था. इस तरह उसे पहली पारी में 254 रनों की बढ़त मिली थी. दूसरी पारी में कप्तान राहुल और गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की, जिसे खालेद अहमद ने राहुल को आउट कर तोड़ा. इसके बाद गिल ने पुजारा के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की.

तीसरे सेशन की शुरुआत में ही गिल ने जल्दी से अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने 147 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया.

शतक जमाते ही गिल ने रनों की रफ्तार तेज करने की कोशिश की लेकिन मेहिदी हसन मिराज ने उनको अपना शिकार बना दिया. इस वक्त तक भारत की बढ़त 430 रनों के पार पहुंच गई थी. इसके बाद आए विराट कोहली ने पुजारा के लिए सहयोगी की भूमिका निभाई और लगातार उन्हें स्ट्राइक देते रहे. पुजारा के शतक के इंतजार में टीम इंडिया ने भी पारी घोषित करने के लिए इंतजार किया और पुजारा ने निराश नहीं किया.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img