India vs Bangladesh Test Match: बांग्लादेश के बिना किसी नुकसान के 119 रन…

0
214

चटगांव: सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और नजमुल हुसैन शंटो के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन शनिवार को यहां लंच तक बिना किसी नुकसान के 119 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए 513 रन के लक्ष्य तक पहुंचना अब भी मुश्किल है लेकिन उसके सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही पिच पर भारतीयों को पहले सत्र में कोई विकेट हासिल नहीं करने दिया।

लंच के समय शंटो 64 और जाकिर 55 रन पर खेल रहे थे। शंटो ने अपनी पारी में सात जबकि हसन ने आठ चौके लगाए हैं। इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी बांग्लादेश की तरफ से भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है।

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने ऐसी बहुत कम गेंद की जिससे कि उन्हें विकेट मिल पाता। उमेश ने शार्ट पिच और आॅफ स्टंप से बाहर जाती गेंदें की जिन्हें जाकिर ने आसानी से डीप थर्डमैन जबकि शंटो ने प्रभावशाली तरीके से पुल किया। शंटो ने सिराज पर भी लगातार दो चौके जमाए।

जाकिर का आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर एक्स्ट्रा कवर पर लगाया गया शॉट दर्शनीय था। जाकिर और शंटो ने अश्विन के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और उन्हें लय हासिल नहीं करने दी। अश्विन के अलावा अक्षर पटेल भी अभी तक कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को ही पिच से कुछ टर्न मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here