India Vs Zimbabwe 3rd ODI : भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रन से हरा दिया है और तीन मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शुभमन गिल के शतक और ईशान किशन के अर्धशतक की बदौलत 289 रन बनाए थे। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने खराब शुरुआत से उबरते हुए शानदार वापसी की।
Imran Khan को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से मिली ट्रांजिट बेल
सीन विलियम्स के 45 रन के बाद सिकंदर रजा ने 115 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत के करीब ले गए। उन्होंने आठवें विकेट के लिए इवांस के साथ शतकीय साझेदारी की। इवांस ने 28 रन बनाए। अंत में शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़कर रजा को आउट किया और भारत की जीत पक्की की।
इस जीत के साथ ही भारत ने छठी बार वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया है। अब टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी।