भारत की महिला उद्यमी ने देश के साथ-साथ अपनी काबिलियत का सिक्का पूरे विश्व में भी जमाया है…

0
276

शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में आज दिनांक 21/08/2023 विश्व उद्यमिता दिवस पर समाजशास्त्र विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रश्मि मिंज विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग विशेष रूप से उपस्थित रही, उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत की महिला उद्यमी ने देश के साथ-साथ अपनी काबिलियत का सिक्का पूरे विश्व में भी जमाया है ,इनकी ओर से शुरू की गई कंपनी आज पूरे विश्व में दिखती है भारत की महिलाओं ने आत्मनिर्भर शब्द की सही परिभाषा को गढ़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

फाल्गुनी नायर अपने बिजनेस नायिका से दुनिया में मुकाम हासिल किया है 2012 में फाल्गुनी नायर ने नायिका को स्थापित किया और आज 1,600 से अधिक लोग नायिका में काम करते हैं वंदना लूथरा वीएलसीसी ने 1989 में एक ब्यूटी और स्वास्थ्य केंद्र के रूप में वीएलसीसी की शुरुआत की। सूची मुखर्जी ने 2012 में Limeroad महिलाओं की पहली सोशल शॉपिंग वेबसाइट है जो कपड़ों और महिला, पुरुषों और बच्चों संबंधी सामानों की एक वाइड रेंज प्रदान करती है ऋचा कर वूमेन क्लेशिंग स्टोर, प्रांशु पाटनी ने 2014 में लोगों को इंग्लिश भाषा सीखने के लिए एक ऐप लॉन्च किया, उपासना टाकू ,शायरी चहल आदि की उद्यमिता के बारे में छात्रों को परिचित कराया।

आज हमारे देश में कई ऐसी महिला उद्यमी है जो अपनी काबिलियत से ऊंचाइयों को छू रही हैछत्तीसगढ़ की बात करें तो फूलबासन देवी यादव, मीनाक्षी टूटेजा जैसी कई उद्यमी महिलाओं ने भी उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है शमहिला उद्यमिता को किसी भी देश की आर्थिक प्रगति का एक महत्वपूर्ण साधन माना जाता है महिला उद्यमी न केवल खुद को आत्मनिर्भर बनाती है बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ाती है सपना देखकर उन्हें हासिल करना ही सफल उद्यमियों की निशानी होती है। इन विचारों के साथ डॉक्टर रश्मि मिंज ने छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर विभागाअध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग डॉक्टर श्रद्धा गिरोलकर, डॉ प्रीति शर्मा, डॉ मनीषा महापात्र,डॉक्टर प्रमिला नागवंशी एवं छात्राएं बड़ी मात्रा में उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here