नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल (IPL) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए मौजूदा आईपीएल अभी तक शानदार रहा है. 35 वर्षीय इस अनुभवी बल्लेबाज ने आईपीएल के 15वें सीजन में अभी तक आठ मैच खेले हैं. वॉर्नर ने चार अर्धशतकों की मदद से कुल 356 रन जुटा लिए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में वॉर्नर ने अहम भूमिका निभाई. इस मुकाबले में वॉर्नर को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. जीत के बाद वॉर्नर ने कहा कि मुंबई में इस भीषण गर्मी में खेलना चुनौतीपूर्ण था.
सनराइजर्स वही फ्रेंचाइजी है जिसने पिछले साल डेविड वॉर्नर (David Warner) को टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी से हटा दिया था. इतना हीं नहीं, उन्हें कई मैचों में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रखा गया. वॉर्नर ने अपनी उसी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन की पारी खेलकर उसे पांचवीं हार पर मजबूर कर दिया. उन्होंने रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 122 रन की साझेदारी की. पॉवेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए.