IPL 2022: आज ब्लॉकबस्टर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच

Must Read

मुंबई. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज 41वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. कोलकाता की टीम दिल्ली के खिलाफ पिछली हार की हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी.

यह दूसरा मौका होगा जब दोनों टीमें 15वें सत्र में एक दूसरे के विरुद्ध खेलेंगी. इससे पहले खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 44 रनों से हराया था. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. आइए मैच से पहले हम आपको मौसम और पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर ने जीत के साथ शुरुआत की. लेकिन दोनों टीमों अपनी जीत की लय बरकार नहीं रख पाईं. अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो दिल्ली और कोलकाता टॉप-4 से बाहर हैं. श्रेयस अय्यर की टीम केकेआर ने 8 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 5 हारे हैं. 6 अंकों के साथ टीम टेबल पॉइंट में 8वें नंबर पर है. उधर दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें तीन जीते और 4 हारे हैं. 6 अंकों के साथ दिल्ली की टीम 7वें स्थान पर है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles