मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज 15वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में होगा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बाद दिल्ली की टीम इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा. 4 मार्च को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने करीबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया था. आइए आज होने वाले मुकाबले से पहले हम आपको मुंबई के मौसम और पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं.
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की बात की जाए तो उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है. लखनऊ ने इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें 2 जीते और एक हारा है. दूसरी तरफ दिल्ली अभी तक उस तरह का दबंग प्रदर्शन करने में नाकाम रही है जिसके लिए वह जानी जाती है. टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने दो मैच खेले हैं जिनमें एक जीता और एक हारा है.