नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने बीते सत्र सभी मैचों में टीमों का नेतृत्व किया. आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी से पहले जिन तीन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने रीटेन किया उनमें विराट कोहली भी शामिल थे. आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी को 7 करोड़ रुपये में खरीदा. जिसके बाद उन्हें टीम का नया कप्तान भी नियुक्त किया गया.
पिछला कुछ समय विराट कोहली के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ट्रांजिशन पीरियड रहा. संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद उन्होंने टी-20 से टीम इंडिया के कप्तानी छोड़ दी. जिसके बाद दिसंबर में उन्हें एकदिवसीय कप्तान के पद से हटा दिया गया. इसके बाद जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद विराट ने क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी. बीते हफ्ते वह आरसीबी के कैंप (RCB Camp) में शामिल हुए. इस मौके पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने नेतृत्व की जिम्मेदारियों के बिना खेलने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की.